जगदीशपुर (भोजपुर)। स्थानीय जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जूता-चप्पल व कपड़ा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान आयर थाना अंतर्गत बनकट गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कुमार सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। जख्मी को दाहिने साइड पीठ में गोली लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। बताया जाता है कि जख्मी दुकानदार का हरीगांव में जूते-चप्पल एवं कपड़े की दुकान है। गुरुवार की सुबह दुकान से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। इसी क्रम में हरीगांव पुल के समीप हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि मौका देख बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए, व आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने जख्मी के स्वजनों को घटना की सूचना दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।