नवादा (मोनू कुमार मुन्ना) हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव स्थित बूथ संख्या 235 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की हृदयगति रूकने से मौत हो गयी ।
बताया जाता है कि माॅक पोल समाप्त होते ही अचानक वे बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर बेहोश हो गये। ऐसा होते ही मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गयी । जबतक लोग कुछ समझ पाते उनकी मौत हो गयी ।
घटना के बाद कुछ देर तक मतदान केंद्र पर सन्नाटा छा गया । बाद में अधिकारियों के आदेश पर मतदान आरंभ कराया गया । घटना के बाद गांव में मातम छा गया है ।
इस बीच भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी है ।