बिहार के पूर्व सांसद और सीवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का आज सुबह निधन हो गया. शहाबुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित थे और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी. दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार देर शाम उनकी तबीयत काफी अधिक बिगड़ गई थी.समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इलाज के क्रम में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद थे. कोरोनावायरस का कहर इस जेल में भी बरपा. जानकारी के अनुसार, जेल में अब तक करीब 90 कैदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इन कैदियों के बीच सिवान के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दिल्ली के अस्पताल में उनके मौत की जानकारी दी है. बता दें कि शहाबुद्दीन पिछले कई सालों से तिहाड़ जेल में बंद थे.
शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. 21 अप्रैल को तिहाड़ में ही वो कोरोना संक्रमित हुए थे. पिछले दो दिनों से उनकी तबियत काफी अधिक बिगड़ गई थी. बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक निजी न्यूज चैनल पर बात करते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उनके निधन पर शोक जताया है और कहा कि पूरा राजद परिवार आज उनके मौत से आहत है. हमें भरोसा था कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था.