KATIHAR: बड़ी खबर आ रही है जहां BJP नेता का शो रूम से शव बरामद किया गया है। बता दें की कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में उनके निजी TVS गाड़ी के शो रूम में BJP नेता तापस मुंशी का शव संदेहास्पद स्थिति ने फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। उनकी मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
हालांकि परिजन इस संदेहास्पद मौत को हत्या बता रहे हैं। पुलिस आत्महत्या है या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं बारसोई थाना क्षेत्र के शो रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जहां उनका शव फंदे से झूलता पाया गया है।