File Photo |
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का पहले चरण के मतदान होने में 15 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. आज से मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे है. आज से दो दिनों तक वर्चुअल रैली के जरिये लोगो तक अपनी बातें पहुंचाएंगे. दो दिनों में नीतीश कुमार 35 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाएंगे. नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली जदयू (JDU) के सोशल साइट्स पर प्रसारित की जाएगी. इधर, प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी मंगलवार से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. कल रोसड़ा में तेजस्वी की पहली चुनावी सभा होगी.
नीतीश की चुनावी रैली
सीएम नीतीश कुमार आज 11 विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. आज शाम 5 बजे 6 जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं तक नीतीश कुमार वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी बात पहुंचाएंगे साथ ही एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे. आज वे जिन विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे, उनमें सुल्तानपुर, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा, गोविंदपुर शामिल हैं.
13 अक्टूबर को 24 विधानसभा
नीतीश कुमार कल 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे भी वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे जहां वह मोकामा, मसौढ़ी, ओअलैग्ज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव, और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को संबिधित करेंगे. वहीं शाम 4 बजे चेनारी, सासाराम, करहगर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा, और चकाई के वोटरों तक अपनी बात पहुंचाएंगे.