पटना. प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में ठंड का प्रकोप बढ़ने जा रहा है. ठंड बढ़ाने में पछिया हवा का खास योगदान रहेगा.
शुष्क पछिया हवा और हिमालय के तटवर्ती क्षेत्र में हुई बर्फ बारी के चलते यह ठंड बढ़ने वाली है. हवा की रफ्तार 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने से अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस गिर जायेगा.
आइएमडी पटना के मुताबिक आसमान कमोबेश साफ रहेगा. इससे रात का तापमान गिर सकता है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगर यही मौसमी दशा रही तो शीत लहर का कोप गहरा सकता है.
फिलहाल दिन में तेज हवा चलने से राजधानी समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में दिन का तापमान एक से दो डिग्री गिर गया. रात के तापमान में प्रदेश भर में गुरुवार को दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.