गया(आशीष गुप्ता)। जिले के मानपुर प्रखंड में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत 50 लाख रुपए मूल्य की नकली दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई भूसंडा देवी स्थान पर संजीत कुमार विश्वकर्मा के घर पर की गई, जहां नकली जीवन रक्षक दवाओं और अन्य उत्पादों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। इस छापेमारी की अगुवाई ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मुस्तफा हुसैन ने की, जिन्होंने मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ मिलकर नकली दवाओं का खुलासा किया। बरामद की गई दवाओं में बीपी की दवा, गैस की पैन, फेस वॉश, एंटीसेप्टिक, शुगर फ्री गोल्ड और कई अन्य दवाएं शामिल हैं, जिनकी कुल बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।पुलिस जांच में सामने आया है कि संजीत कुमार के घर में किराए पर रहने वाला अमित कुमार और उसका सहयोगी लंबे समय से नकली दवाओं का कारोबार चला रहे थे। जब पुलिस ने छापेमारी की, अमित कुमार मौके से फरार हो गया, जबकि संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुफस्सिल थाना के थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस के मजाद अहमद और मोहम्मद साहदूलउल्ला ने इस छापेमारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह खुलासा इस बात का सबूत है कि नकली दवा का कारोबार कितना व्यापक हो सकता है और इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।