सिवान। सिवान में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को धान समेत खरीफ फसल के पटवन के लिए सरकार से डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पंजीकृत किसान कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डीजल अनुदान का लाभ रैयत और गैर रैयत दोनों प्रकार के किसानों को दिया जाएगा। किसानों के आवेदन की जांच कर उनके खाते में राशि दी जाएगी। खरीफ फसल की सिंचाई के लिए किसान क्रय किए गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।जिला कृषि विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, किसानों को प्रति एकड़ 2250 रुपये अनुदान की राशि दी जाएगी। वहीं, खरीफ फसल की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। किसान एक समय में एक ही सिंचाई के लिए आवेदन कर सकेंगे।डीएओ ने बताया कि किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता या पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही जमा करेंगे। इसके अलावा डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड या डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा।