BIHAR: बिहार में कोरोना की लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना की चेन तोड़ने को नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में फिलहाल स्कूल और कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। साथ ही 30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी। साथ ही सरकारी दफ्तरों में 35 प्रतिशत लोग ही आएंगे। वहीं रेस्टोरेंट और ढाबे में 25 प्रतिशत लोगों के ही आने की अनुमति होगी। इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।