SITAMARHI: जिला अंतर्गत सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत के लालबंदी जानकी नगर बॉडर पर खेत में काम रहे लोगों पर नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे जानकी नगर टोले लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौत हो गई। जबकि, विनोद राम के पुत्र उमेश राम को दाहिने बांह में तो सहोरबा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को दायें जांघ में गोली लगी है।
नेपाली पुलिस ने गांव के वशिष्ठ राय के पुत्र लगन राय को अपने कब्जे में ले रखा है। वशिष्ठ भी गोली का शिकार हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलाें को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है। फिलहाल बॉडर पर दोनों देश की पुलिस तैनात है। हालत तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना नारायणपुर-लालबन्दी बॉडर की है। मृतक के पिता नागेश्वर राय ने बताया कि हमारी जमीन नेपाल में नारायणपुर में स्थित है। उसी जमीन पर खेत में मेरा पुत्र काम कर रहा था। अचानक नेपाली पुलिस ने गोलियां चला दी।