बिहार में गुरुवार को सुबह से अबतक कोरोना के 138 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1812 हो चुकी है। वहीं एक और कोरोना मरीज की मौत की खबर है। उसने क्वारेंटाइन सेंटर में खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह अबतक 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और अबतक 571 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। अबतक बिहार में 1093 एक्टिव केस हैं।
बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की स्टेट सर्विलान्स ऑफिसर डॉक्टर रागिनी मिश्र ने बताया कि राज्य में दसवें मरीज की मौत हो गई है, जो खगड़िया जिले का रहने वाला था जिसकी उम्र 60 साल थी और वह दिल्ली से बस से 17 मई को बिहार आया था और उसकी तबियत खराब होने के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उसी दिन मौत हो गई थी। उसकी जांच रिपोर्ट बाद में आई थी। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 155 नये मामले मिले थे।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल नौ मरीजों की मौत पहले ही चुकी है जिसमें पटना एवं वैशाली में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी एवं खगडिया जिले में एक-एक मरीज – शामिल हैं। खगड़िया के ये दूसरे मरीज की मौत हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 176, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बक्सर में 85, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 80, नालंदा में 79, खगडिया में 70, गोपालगंज में 64, भागलपुर में 62, जहानाबाद मेंं 58, सिवान में 53, बांका में 51, नवादा में 48, पूर्वी चंपारण में 45, कैमूर एवं भोजपुर में 44-44, कटिहार में 35, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में 31-31, सुपौल में 29, औरंगाबाद में 26, पश्चिम चंपारण में 25, शेखपुरा में 24, सहरसा में 22, मधेपुरा में 20, अरवल में 17, वैशाली एवं समस्तीपुर में 16, जमुई में 15, लखीसराय, किशनगंज एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में 10, शिवहर में 05 तथा अररिया में 04 मामले प्रकाश में आए हैं ।