देखिये पूरी वीडियो
मोतीहारी: (गौतम पाण्डेय) इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार में मोतीहारी से जहाँ डीएम व एसपी की गाड़ियां आपस मे टकरा गई है। बताया जा रहा है कि कुते को बचाने में डीएम-एसपी की गाड़ी टकराई, डीएम एसपी बाल-बाल बचे घटना एनएच 28 पर कोटवा कदम चौक के पास डीएम की गाड़ी से स्कॉट गाड़ी और मोतिहारी एसपी की गाड़ी टकरा गयी। पीछे से डीएम की गाड़ी में एसपी की गाड़ी और एसपी की गाड़ी में स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो जवान जख्मी हो गए है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चन्द्र झा को भी मामूली चोट आने की बात बताई जा रही है।