पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि राजद के शासनकाल में सबसे अधिक प्रताड़ित हुआ अतिपिछड़ा समाज। इस समाज को नीतीश राज में सम्मान मिला। राजीव रंजन ने कहा कि राजद के शासनकाल में सबसे अधिक हत्याएं अति पिछड़ा समाज के लोगों की हुई। इस वजह से सर्वाधिक पलायन इसी वर्ग के लोगों ने मजबूरी में किया।
हकीकत यह है कि उस समय अति पिछड़ा समाज की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी थी। उन्हें न तो कानून का संरक्षण प्राप्त था और न ही सरकार उनकी सुध लेती थी। जाति पूछकर दिन-दहाड़े लोगों को गोली मार दिया जाता था। छोटे-छोटे काम धंधा में लगे लोगाें को रंगदारी टैक्स के लिए मजबूर किया जाता था। यहां तक कि किसानों की खडी फसल को जला दिया जाता था। वहीं नीतीश कुमार के शासनकाल में जब अति पिछड़ा समाज को उनका वाजिब अधिकार मिल रहा तो राजद नेताओं के सीने पर सांप लोट रहा।