जगदीशपुर/आरा: पिछले बुधवार की शाम पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया रविवार को पीरो थाना क्षेत्र के हार्डपोखर (जितौरा) पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक ने दो युवकों के मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुःखद घटना है। इस दुख की घड़ी में मैं शोकाकुल परिजनों के साथ हूँ। गौरतलब हो कि हार्डपोखर गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र अंकित कुमार और विनोद सिंह के पुत्र मनोज कुमार बाइक से जगदीशपुर नया टोला जा रहे थे।
इसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टेढंकी मोड़ के समीप तेज गति से धान की बोरियों से लदे आ रहे ट्रक की चपेट में आने के कारण दोनों युवकों की मौत हो गयी थी। इधर, विधायक ने बराव गांव निवासी मृतक चंदन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट किया। मौके पर मुखिया भीम सिंह, श्री राम सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह, संजय सिंह, रविंदर सिंह वीरेंद्र सिंह कमलेश सिंह जितेंद्र सिंह व योगेंद्र सिंह सहित जयप्रकाश यादव मौजूद थे।