● शांति समिति की बैठक में लोगों को जागरूक करने का निर्णय
● धार्मिक स्थल व कार्यक्रम रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
● पर्व को लेकर नगर में होगा विशेष साफ-सफाई
रिपोर्ट:- सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। कोरोना महामारी के बीच रमजान, चैती छठ व रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय जगदीशपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे। बैठक में एसडीएम सीमा कुमारी व डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने कोरोना महामारी को लेकर सरकारी दिशा-निर्देश का पालन कराने की अपील की। साथ ही, सरकार के दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कहीं। एसडीएम सीमा कुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी के फैलने को लेकर सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करना सब की जिम्मेवारी है। रमजान में नमाज घर में अदा करने की बात कही। इसके अलावा किसी भी धार्मिक स्थल, धार्मिक कार्य, जुलूस व मजार पर किसी तरह का कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने कहां की कोरोना महामारी को लेकर सबको जागरूक रहना बहुत जरूरी है। मेडिकल दुकान छोड़ सभी दुकान शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे। किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नप प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने कहा कि प्रचार प्रसार कराकर सभी को सरकारी दिशा निर्देश से अवगत कराकर पालन कराया जाएगा। साथ ही, कहां की त्यौहारो के मध्य नजर नप सफाई कर्मियों को नगर में साफ-सफाई के विशेष तौर से निर्देश दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ने की। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, थाना अध्यक्ष शंभूभगत, नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे, वार्ड पार्षद संजय पासवान, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, रामनवमी समिति अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ, ताजिया कमेटी अध्यक्ष बाबूदिन मंसूरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, मिलिन्द चौधरी, आकाश कुमार, संजय भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।