रिपोर्ट- सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर(भोजपुर )। माले नेता सह अधिवक्ता वृंदानन्द सिंह ने कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी को पत्र लिखकर अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहे और गरीब बस्तियों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत तीन नगर पंचायत है। जगदीशपुर, बिहिया और शाहपुर क्षेत्र के चौक चौराहे तथा गरीब बस्तियों में अलाव की व्यवस्था करना जरूरी है। क्योंकि, कुछ दिनों से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। इससे बचने के लिए अलाव ही साधन है। वृंदानन्द सिंह ने नपं सफाई कर्मियों के लिए गरम कपड़ा व दस्ताना की व्यवस्था अनुमंडल प्रशासन से मांग किया है। ताकि, कड़ाके की ठंड में सफाई कर्मी बेहतर ढंग से कार्य कर सकें। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था करने की बात कही है। अन्यथा गरीब आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।