आरा/जगदीशपुर। सड़क दुर्घटना में मारे गए मृत अंकित कुमार व मनोज कुमार के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रही सह आदर्श ग्राम पंचायत दावाँ के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा शुक्रवार को पीरो थाना क्षेत्र के हार्डपोखर (जितौरा) पहुंची।जहां पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़ंस बंधाया। सुषुमलता ने दो नौजवान युवकों के मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। दुख की इस घड़ी में वे मृतकों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। गौरतलब हो कि बुधवार की देर शाम हार्डपोखर निवासी अशोक सिंह के पुत्र अंकित कुमार व विनोद सिंह के पुत्र मनोज कुमार बाइक से जगदीशपुर, नया टोला जा रहा थे।
इस दौरान पीरो- विहिया स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टेढंकी मोड़ के समीप तेज गति से धान की बोरियों से लदे आ रहे ट्रक की चपेट में आने के कारण दोनों युवकों की मौत हो गई। ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार दोनों युवकों पर ही पलट गया था। उक्त हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी। इस मौके पर सुषुमलता के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, विधानसभा प्रभारी आनंद रजक, रमाकांत चौधरी अरुण यादव राजेश कुमार व मनीष कुमार सहित विपिन चौधरी मौजूद थे।