वीर कुंवर सिंह किला परिसर में बैठक कर कई मुद्दे पर किया विचार-विमर्श
रिपोर्ट:- सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर स्थित ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर संग्रहालय के समीप मंगलवार को जगदीशपुर वार्डसंघ की बैठक हुई। इसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने की और संचालन जिला अध्यक्ष शिवसागर सिंह कुशवाहा ने किया। बैठक में कई मुद्दे पर विचार विमर्श करते हुए आगामी 28 दिसंबर को नल जल योजना में अनियमितता को लेकर जगदीशपुर, प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना देने का निर्णय लिया। इस मौके पर रीमा देवी, रिंकू देवी, उमा देवी, आशा देवी, उदय किशोर सिंह, नंद बिहारी यादव, अवधेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह और कृष्ण चौधरी समेत सूर्यनाथ मौजूद रहे।