आरा: तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौटने के बाद युवक को घर से फोन कर बुलाकर गोली मारकर कर दी हत्या। घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर प्रखण्ड के ककिला पंचायत के उगना निवासी लक्ष्मण पासवान का 32 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश पासवान की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक तिलक समारोह में गया था। तिलक समारोह से जब खाना खाकर वापस घर आया तभी मृतक के मोबाइल पर फोन आया कि गांव में झगड़ा हुआ है। इसके बाद मृतक घर से बाहर निकल गया तभी कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई। गोलीबारी की गूंज सुनते ही मृतक के परिजन बाहर निकले तो देखा कि वह नीचे जमीन में गिरे पड़े हैं। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी। जयप्रकाश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक गांव पर ही रह कर खेती गृहस्थी किया करता था।