● साफ-सफाई कर घूम घूम कर कचड़ा उठाया
● योगदान देकर एनसीसी कैडेटों का हौंसला बढ़ाया
आरा/जगदीशपुर: पांच बिहार बटालियन एनसीसी भोजपुर के तत्वाधान में सोमवार को स्थानीय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी चन्दन यादव के अगुवाई में वीर कुंवर सिंह किला परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम रखा गया। एनसीसी कैडेटों द्वारा पूरे किला परिसर के चारों तरफ घूम घूम कर कचड़ा उठाया गया। इसके साथ ही झाड़ू लगाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में शिक्षक शनिशंकर केशरी व धीरज कुमार ने भी अपना योगदान देकर एनसीसी कैडेटों का हौंसला बढ़ाया। एनसीसी पदाधिकारी चन्दन यादव ने बताया कि पांच बिहार बटालियन एनसीसी भोजपुर के तत्त्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के महत्व एवं इसके दूरगामी लाभ के बारे में लोगों को जागृत किया जा रहा है। जिससे लोगों के नियमित जीवनशैली में स्वच्छता व साफ सफाई शामिल हो सके। मौके पर बाल्मीकि ठाकुर, साहिल खान, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, धनंजय कुमार, आकाश कुमार, राकेश व ऋतिक समेत अन्य एनसीसी कैडेट शामिल थे।