जगदीशपुर/आरा। प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत दावाँ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत रूरल हाट का भूमि पूजन एवं शिलान्यास गुरुवार को भोजपुर, डीएम रौशन कुशवाहा ने किया। इस मौके पर डीडीसी हरि नारायण पासवान भी मौजूद रहे। इसके पश्चात अधिकारी द्वय व मुखिया ने फीता काटने के उपरांत नींव में ईंट डालकर निर्माण कार्य का नींव रखकर योजना की शुरुआत किया। इसमें कुल 14 दुकान कटरा,14 ओपन दुकान, 6 वार्ड का टॉयलेट-बाथरूम व गोदाम समेत एक ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इससे फुटपाथी दुकानदारों का फायदा होगा। और उनका एक स्थाई जगह भी मिल जाएगी। जिससे विक्रेताओं की समस्या नहीं होगी। मौके पर जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, जिला समन्वयक जल स्वच्छता के मनोज कुमार, ब्लॉक समन्वयक, जल स्वच्छता के मुकेश कुमार, जूनियर इंजीनियर विद्या , पीओ मनरेगा खालिद अख्तर, मदन कुमार, पीआरएस व शैलेश कुमार सहित जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी मौजूद थे।
Arrah: आदर्श ग्राम दावाँ में रूरल हाट का डीएम ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास
सभी नालियों को जोड़कर एक जगह किया जाएगा
रूरल हाट का शिलान्यास के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। सूबे के पहला पंचायत होगा जहाँ गीला एवं सुखा कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जा रहा है। तरल पदार्थ के लिए यहां प्लांट का निर्माण एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। जिससे पंचायत की सभी नालियों को जोड़कर एक जगह किया जाएगा। साथ ही उसके पानी को साफ करके सिंचाई योग्य बनाया जाएगा। सूखे कचरे के लिए डस्टबिन हर घर में दिया जाएगा व कचरे का प्रबंधन पंचायत के द्वारा किया जाएगा। विभागों का कोआर्डिनेशन करके इस कार्य को धरातल पर उतारने का दायित्व निखिल कुमार स्वच्छ भारत मिशन भोजपुर द्वारा किया जाएगा।
Leave a comment
Leave a comment