जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित संत बरहाना महिला कॉलेज अतिरिक्त टीकाकरण सेंटर पर शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। इसका निरीक्षण बीडीओ राजेश कुमार व सीओ जयराम प्रसाद सिंह ने किया। बीडीओ व सीओ ने बताया कि शुक्रवार को अतिरिक्त कोरोना टीकाकरण सेंटर पर लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान सेंटर पर समाजिक दूरी का पालन करते हुए बारी-बारी से लोगों को टीका लगाया जा रहा है। शुक्रवार को 160 लोगों ने टीका लिया। स्थानीय रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों को टीका लगा रहे हैं। बताते चलें कि उक्त सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी