गया मगध इंफ्राटेक के द्वारा मानपुर के वासियो के लिए एक सुन्दर वर्ल्ड क्लास टाउनशिप सिटी का ग्रैंड ओपेनिंग किया गया जिसमे सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे बच्चो के खेलने के लिए पार्क, व्यस्क लोगो के लिए बैडमिंटन कोर्ट, जिम, स्विमिंग पूल, बर्थडे एवं छोटे पार्टी के लिए कम्युनिटी हॉल, मिनी क्लीनिक, 24 घंटे बिजली, पानी, सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, लोगो के घूमने के लिए जॉगिंग ट्रैक, पूजा के लिए मंदिर, अतिथि को ठहरने के लिए अतिथिशाला, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर फाउंटेन, कॉलोनी से अंदर बाहर जाने के लिए पांच बड़े बड़े गेट के साथ 1 एकड़ 35 डिसमिल में टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है! अनुप लाल मेहता ने कहा कि इस टाउनशिप में 2 बड़े टावर का निर्माण किया जायेगा! इस टावर में 2 फ्लोर की पार्किंग बेसमेंट और ग्राउंड फोर में किया गया है! फर्स्ट फ्लोर से सेवन फोर तक कुल 182 लक्जरी फैट बनाने का प्रावधान है, जिसमे ग्राहक अपने सुविधानुसार 2 BHK या 3 BHK फैट की बुकिंग करा सकते हैं! जिसकी कीमत 25 लाख से शुरुआत है! इस टाउनशिप की सबसे बड़ी खासियत यह है की लोगो के जरूरत की सारी सुविधाएं इस टाउनशिप में उपलब्ध रहेगी।