गया। आशीष गुप्ता। जिले में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड हो गई. इस घटना में पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात अपराधी प्रहलाद मांझी को गोली लगी है. घायल अपराधी 50 हजार का इनामी अपराधी बताया जाता है. फिलहाल इसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम 50 हजार के इनामी अपराधी प्रहलाद उर्फ पगला मांझी की तलाश में डेल्हा थाना के इलाके में छापेमारी कर रही थी. कुख्यात इनामी अपराधी मुफस्सिल थाना का वांछित था. डेल्हा थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस से घिरने के बाद कुख्यात ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की कार्रवाई में प्रहलाद मांझी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेते हुए इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
50 हजार का इनामी है प्रहलाद मांझी, मुठभेड़ में हुआ है घायल
प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी 50 हजार का इनामी अपराधी है. यह मुफस्सिल थाना के अबगिला का रहने वाला है. बीते साल इसमें एक पुलिस अफसर के सरकारी पिस्टल को छीन लिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. इस क्रम में बीते रात में डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. घेराबंदी देख इसने गोलियां चलानी शुरू की. इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इसे गोली लगी है. घायल हालत में उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है.