औरंगाबाद । जिले के गोह थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा पिछले पांच दिनों से लापता है। छात्रा 9 जुलाई को कोचिंग के लिए घर से निकली थी और तब से वापस नहीं लौटी। छात्रा की मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें एक लड़की सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है।
छात्रा की मां ने बताया कि उनके पति का पांच महीने पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था और उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। वह बकरी पालन करके अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाती हैं। उनकी बेटी ने 2023 में बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी। मां ने बकरी बेचकर बेटी का नामांकन करवाया था।
मां ने भावुक होकर कहा, “मेरे जीने का सहारा मेरी बेटी ही है। एक चम्मच पानी देने वाला भी कोई नहीं है। प्रशासन से मेरी गुहार है कि मेरी बेटी को जल्द से जल्द वापस लाया जाए।”
गोह थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वैज्ञानिक तथा तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना से छात्रा के परिजन बेहद चिंतित हैं और मां की तबीयत भी बिगड़ गई है। समाज और प्रशासन से इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि छात्रा को सुरक्षित वापस लाया जा सके।