MADHEPURA: मुरलीगंज प्रखंड के बीडीओ ललन कुमार चौधरी आज अपने कार्यालय में पिटा गए। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनापट्टी निवासी बाप और बेटे ने फसल और गृह क्षति की शिकायत लेकर मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय सीओ से मिलने पहुंचे थे। सीओ साहब कार्यालय में नहीं थे इसलिए पिता पुत्र बीडीओ साहब से सीओ के बारे में पूछने चले गए जिसपर बीडीओ साहब भड़क उठे। और बुजुर्ग व्यक्ति को कार्यालय से निकलने को कह दिया। जिसके बाद पिता की बेइज्जती बेटे को सहा नहीं गया और बीडीओ से उलझ गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.
बीडीओ ललन कुमार चौधरी के आवेदन पर मुरलीगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं पुलिस ने पिता पुत्र समेत एक अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया। पहले भी जनता से अभद्र तरीके से बात करने का ऑडियो बीडीओ साहब का वायरल हो चूका है।