पटना: अभी अभी कोरोना से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोरोना से जुड़ी दिन के चौथे अपडेट में 9 नए मरीज सामने आये हैं. अब बिहार में कुल 733 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. नए मरीज में मधुबनी के दो, दरभंगा के तीन, सुपौल के 2, पूर्णिया के 1 और सहरसा के दो मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी दिन के चौथे अपडेट में सामने आये सभी 9 मरीज पुरुष हैं. मधुबनी के दो मरीज में एक राजनगर का रहने वाला है जिसकी उम्र 20 वर्ष है, दूसरा रहिका के मलंगिया का रहने वाला है जिसकी उम्र 24 वर्ष है.
वहीं सुपौल से सामने आये दो मरीज में एक राघोपुर का है जिसकी उम्र 18 साल है और दूसरा मरीज त्रिवेणीगंज का रहने वाला है जिसकी उम्र 26 वर्ष है. सहरसा के मरीज की उम्र 23 वर्ष है जो कि सौरबाज़ार का रहने वाला है. पूर्णिया का मरीज 60 वर्ष का है जो कि जिले के रुपौली का रहने वाला है. वहीं दरभंगा के तीनों मरीज किरतपुर का रहने वाला है. जिसकी उम्र क्रमशः 60, 21 और 18 है.
देखिए पूरी लिस्ट