नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम जारी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 81 हजार 970 हो गए हैं. जिनमें से 51 हजार 401 लोग अभी भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं. जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 27 हजार 920 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 2649 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने देश में जबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर बरपाया है. यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हजार 524 हो गई है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 1602 नए केस सामने आए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हो गई.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 738 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 25 मौतें हुई हैं. शहर में कोरोना से अब तक कुल 621 मौतें हो चुकी हैं.
मुंबई के हॉट स्पॉट धारावी में एक दिन में कोरोना के 33 नए केस सामने आए हैं. धारावी में अब पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1061 हो गई है. धारावी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई.
तेजी से फैलते संक्रमण ने महाराष्ट्र सरकार की नींद उड़ा दी है. कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ सकता है.