मोतिहारी। जिले में बढ़ते अपराध और शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसपी नवीन चंद्र झा ने शिकायत के बाद खुद कमान संभाल लिया लिया है। ताजा मामला मोतिहारी के तुरकौलिया थाना से जुड़ा है ।
जानकारी के अनुसार शराब पकड़ने के एक मामले में तुरकौलियाी थाने में छापेमारी हुई है। एएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापेमारी में हुई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब बरामद होने पर केस दर्ज नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आया था।थानाध्यक्ष पर कारोबारी से मिलीभगत का आरोप है। छापेमारी में दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है उनके मौजूदगी में मालखाना सील किया गया है। आपको बतां दें कि इससे पूर्व एसपी नवीन चंद्र झा ने शिकायत मिलने के बाद सुगौली के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया था तो रिश्वतखोरी के आरोप के बाद सुगौली इंस्पेक्टर के घर रेड का निर्देश दिया था। इस मामले में आरोप सही पाए जाने के बाद सुगौली इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया था।