चितरंजन सेंगर
खगड़िया : माहरणालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में गरीब कल्याण रोजगार योजना के संबंध में सभी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में प्रवासी मजदूरों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में कितने कामगारों को रोजगार प्रदान किया गया है इसकी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्तमान में जितने प्रवासी कामगारों को रोजगार दिया गया है उससे अधिक के लिए अवसर मौजूद है। जिलाधिकारी ने सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में गाय शेड, खेत पोखर,पोल्ट्री शेड,वर्मी कंपोस्ट तथा अन्य कार्य को जल्द से जल्द आरंभ करने के निर्देश दिए। उक्त निर्माण कार्य में यथासंभव प्रवासी कामगारों को नियोजित करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर गेल इंडिया, बीएसएनएल व एनएचआई के पदाधिकारी अनुपस्थित थे। उक्त आलोक में जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण व संबंधित प्रतिवेदन मांगने का निर्देश दिए। साथ ही अन्य विभागों कृषि विभाग, शिक्षा विभाग ,सिंचाई विभाग ,परिवहन विभाग आदि को निदेश दिया गया कि वे अपनी योजनाओं में प्रवासी कामगारों को प्राथमिकता दे। इस मौके पर अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा, उपविकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव,जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।