रंजन कुमार
सासाराम : सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों की दुर्दशा की खबर दिखाए जाने पर डीएम ने संज्ञान लिया तथा उन्होंने आज खुद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम पंकज दीक्षित आज अचानक दल बल के साथ सासाराम के सदर अस्पताल पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। खासकर सामान्य वार्ड में भर्ती रोगियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की। बता दें कि सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों के इलाज में लापरवाही से संबंधित खबर जब प्रमुखता से चलाई गई, तो जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने संज्ञान लेते हुए आज खुद सदर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार तथा अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के.एन. तिवारी को कई निर्देश दिए। बता दें कि सोमवार को एक गुर्दा रोग से ग्रसित मरीज के इलाज में लापरवाही तथा कोरोना जांच में हो रहे विलंब को लेकर प्रमुखता से खबर चलाई गई थी।जिसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तथा खुद सदर अस्पताल निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न विभिन्न विधि व्यवस्थाओं की जांच की, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत की। दरअसल जब से कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ी है, तब से सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों को अपना इलाज कराने में फजीहत हो रही है।