PATNA: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ दो दिनों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें 22 जुलाई को 190 तो 221 को 117 नए संक्रमित मिले। इस तरह से एक दिन में कोरोना के कुल मामले 307 हुए। वहीं बिहार में एक साथ 1625 संक्रमित मिले। राज्य में कोरोना के कुल मामले 31691 हो गए हैं। पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4786 हो गया है। पटना कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में टॉप पर बना हुआ है। कोरोना से पटना में अबतक 33 अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच एम्स में संविदा पर बहाल नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि सुबह से ही इलाज के लिए आने वालों को लौटा दिया जा रहा है।