न्यूज डेस्क: बिहार में मानसून का चक्र खतरनाक हो गया हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं तथा लोगों को चेतावनी भी दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकता हैं।
खबर के मुताबिक मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने 17 जिले के डीएम को अलर्ट रहने को कहा है। क्यों की इन जिलों में बारिश तबाही मचा सकती हैं। साथ ही साथ इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।
आपदा प्रबंधन के अपर सचिव एम रामचंद्रु डू ने 17 जिले के डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि 27 से 29 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश की आशंका है। इसलिए आप अलर्ट रहिये।
मौसम विभाग ने बिहार के अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर व खगड़िया जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।