मुजफ्फरपुर : कोरोना जांच में गलत पता बताने वाले 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसमें से छह मोतीपुर के, दो मुरौल, एक कांटी, दो सकरा व एक साहेबगंज से संबंधित है. कोरोना जांच में गलत पता देने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाये. इन लोगों की वजह से ही कोरोना मरीजों की संख्या का पता नहीं चल पाता है और इलाज प्रभावित होता है. गलत पता के कारण मेडिकल टीम को उस मरीज के निगरानी में परेशानी होती है और संक्रमण का खतरा बना रहता है. जिले में सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, सभी पीएचसी में इसकी जांच हो रही है. ऐसे में अब जांच कराने वाले अपना सही पता दर्ज कराये ताकि सही से उनकी देखभाल की जा सके.