नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग के दौरान कोझीकोड के कारीपुर एयरपोट पर फिसल गया है। विमान में 191 लोग सवार बताए जाते हैं। हादसा बहुत बड़ा बताया जा रहा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि प्लेन दो टुकड़े में बंट गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, यह विमान (Air India flight, IX-1344) दुबई से कोझीकोड आ रहा था। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, विमान ने दुबई से शाम के चार बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी। शाम को सात बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से फिसल गया। अभी घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।