बेगूसराय- हरेराम दास: तेघड़ा पुलिस को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मधरापुर दियारा में छापेमारी कर 100 कार्टन विदेशी शराब को जप्त किया । हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे । डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधरापुर दियारा में झाड़ियों में भारी मात्रा में बिदेशी शराब को छुपा कर रखी गई है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थल पर कार्रवाई की और उसे यह कामयाबी हाथ लगी । फिलहाल पुलिस शराब कारोबारियों की शिनाख्त सहित छापेमारी में जुट गई है।