मोतिहारी। जन औषधि केंद्र पर सस्ते दरों पर मरीजों को मिलेगी दवाएं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जनता के लिए है लाभकारी है। उक्त बातें ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कही। कहा कि जन औषधि केन्द्रों पर बाजार मूल्य से सस्ता दर पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
इज्जत कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए सस्ते दरों पर सैनिटरी पैड की ब्रिकी की जाएगी। चार रुपये में एक पैकेट मिलेगा जो बाजार मूल्य से काफी सस्ता है। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में संचालित डायट सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की जांच कार्य में तेजी लाएं। इस मौके पर विधायक फैसल रहमान, सिविल सर्जन रंजीत राय, डीपीएम अमित अचल, एएसपी एस. गौरव, एसडीओ ज्ञान प्रकाश, अशोक द्विवेदी, संचालक सुजीत मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रमुख खुशबुन नेशा, रामपुकार सिन्हा, नसरूदीन अंसारी सहित कई समाजसेवी शामिल रहे।