रोहतास: (रंजन कुमार) रोहतास से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां धर्मपुरा ओपी के थानाध्यक्ष कामेश्वर नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। संझौली थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले दिनों जब वह संझौली में पदस्थापित थे। उस दौरान एक केस के सिलसिले में एक युवती से फोन पर अश्लील बातें करने का उन पर आरोप है। बताया जाता है कि यह मामला जब रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच कराई। मामले की सत्यता सामने आते ही एसपी के निर्देश पर संझौली थाने की पुलिस ने धर्मपूरा ओपी के थानाध्यक्ष कामेश्वर नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद चर्चा का बाजार गर्म है।