नई दिल्ली. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने आज ही बुखार आने के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी. इससे पहले दिल्ली के 3 विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले आज 180 लोगों की रैपिड जांच कराई गई, जिसमें से 3 विधायकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि जांच में संक्रमित पाए गए. वहीं विधानसभा के 3 कर्मचारियों में भी वायरस का संक्रमण पाया गया.
केजरीवाल सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है. मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा. आपको बता दें कि आज ही दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें बुखार आने की वजह से सिसोदिया शामिल नहीं हुए थे.