रोहतास:( रंजन कुमार) जिले में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी सामिल है। चेनारी में जहां दो किसानों की मौत हो गई। वहां दरिगाव के सिकरिया में भी एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि चौथी मौत बड्डी ओपी क्षेत्र में भी एक महिला ने बिजली गिरने से झुलस कर दम तोड़ दिया। चेनारी थाना के खुरमाबाद में 36 वर्षीय वीरेंद्र रजक के अलावा 70 वर्षीय वृद्ध जग नारायण पांडे की मौत तब हो गई जब वे दोनों खेतों में काम कर रहे थे। तेज गरज के साथ बिजली गिरी तथा दोनों झुलस गए। खेत में ही दोनों की मौत हो गई। वही बड्डी गांव में उषा देवी नामक महिला की वज्रपात से मौत हो गई। वह बकरी चराने के लिए घर से बाहर निकली थी। सभी मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। जहां रात में ही सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है। मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।