एनएच 30: पीएम मोदी 21 सितंबर को आरा-मोहनिया फोर लेन पथ का करेंगे शिलान्यास
जगदीशपुर,भोजपुर( सूरज कुमार राठी) केंद्रीय राज्य मंत्री सह आरा सांसद आर. के. सिंह ने जगदीशपुर प्रखंड व पीरो प्रखंड में पीएफसी की ओर से 74 स्थानों पर 9.684 करोड़ रुपए की लागत से करायी गयी विभिन्न योजनाओं का नई दिल्ली से डिजिटल सह वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसको लेकर ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित रामलीला मैदान में समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जगदीशपुर प्रखंड में, तीस गांव में पी.सी.सी पथ, तीन गांव में छठ घाट, एक गांव में चबूतरा व नपं क्षेत्र में सोलर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया।
इधर, पीरो प्रखंड में 25 गांव में पी.सी.सी पथ, नौ गांव में छठ घाट, एक गांव में सामुदायिक भवन, एक गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट, दो गांव में पुलिया तथा रिटेनिंग वॉल व नगर पंचायत क्षेत्र में एक सोलर हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण किया गया।
शहर से गांव तक तेजी से विकास: केंद्रीय मंत्री
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि शहर से गांव तक तेजी से विकास हो रही है। सभी गांव में सड़क व अन्य तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नही हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द नाहर का पक्कीकरण कराया जाएगा ताकि किसानों को खेत पटवन में किसी प्रकार का दिक्कत ना हो सके।
हर वर्ष सफाई व मिट्टी कटाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है, लेकिन अच्छी कार्य नहीं हो पा रहा। मंत्री ने कहा कि डिमांड के अनुरूप बिजली उपलब्ध करायी जा रही है, जबकि पहले कभी-कभार ही बिजली आती थी। उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में केंद्र सरकार ने काफी काम किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 सितंबर को आरा-मोहनिया फोर-लेन पथ का शिलान्यास करेंगे।
आगे बताया कि कोईलवर सोन नद में छह लेन का पुल बनाया जा रहा है। इससे पुराने पुल पर आवागमन व जाम की समस्या कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में ये मौजूद थे
इस मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश, नगर पंचायत मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, महिला जिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह, नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे, भाजपा नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार, नगर महामंत्री कुमार गौतम, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक कुशवाहा, रमेश सिंह, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन इंडियन, अखिलेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।