रक्सौल। (दिव्यांशु कुमार) भारत नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल थाना क्षेत्र के जोकियारी गावँ में दबंगो के द्वारा मजदुरी के पैसा मांगने गए युवक को लोहे के रड से पिट पीटकर हत्या कर दी गई।परिजनो का आरोप गावँ के ही सोनू सिंह एवम मोनू सिंह से मजदुरी का पैसा मांगने गए मेरे पुत्र को लोहे की रॉड से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को नहर कनाल रोड बीच चौक पर रख किया प्रदर्शन। पुलिस प्रसाशन को ग्रामीणों का झेलना पड़ा आक्रोश। काफी मशकत के बाद पुलिस प्रसाशन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। पुलिस प्रसाशन आगे की कानूनी करवाई में जुटी।
क्या बोले एसपी
एसपी ने बताया की ईलाज के दौरान एक कि मृत्यु हो गई पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करेगी और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा