MOTIHARI: (दिव्यांशु रमन) सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास पंचायत निवासी नाजिर हुसैन की 7 वर्षीय पुत्री रौशनी 19 अक्टूबर 2020 की शाम में अचानक गायब हो गई। जब देर शाम तक बच्ची घर पर नहीं लौटी तब परिजन उसकी तलाश में जुट गए। बुधवार की सुबह गांव के बगल के सरेह में गन्ना के खेत मे बच्ची के शव को ग्रामीणों में देखा। बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल को मिली। सूचना मिलते ही एएस आई हेमंत कुमार व पुलिस बल के जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है और बहुत जल्द ही दोषियों को धर दबोचा जाएगा।