● 8 सूत्री अखिल भारतीय किसान महासभा ने की मांग
● किसान नेताओं ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना
जगदीशपुर (भोजपुर)। प्रखंड कार्यालय, जगदीशपुर परिसर में अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक स्मार पत्र किसान नेता विनोद कुशवाहा की अगुवाई में बीडीओ कृष्ण मुरारी को सौंपा गया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बिना राय लिए ही कृषि सुधार के नाम पर तीन-तीन कानून बना दिया, जो किसानों के हित में नहीं है। यह कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर देगा। आगे नेताओं ने आठ सूत्रीय मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन में कृषि अध्यादेश के जरिए बनाया गया कानून तत्काल वापस, बिजली समेत तमाम लाभकारी योजनाओं का निजीकरण बन्द, जन विरोधी नया बिजली बिल वापस, सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद को अपराध की श्रेणी में रखने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी के लिए अनाज, दलहन ,तिलहन, आलू, प्याज, भंडारण व वितरण सिर्फ सरकारी क्षेत्र के लिए सुरक्षित हो, इसमे निजी क्षेत्र के प्रवेश पर रोक लगे, पेट्रोल, डीजल को जी एस टी के दायरे में लाया जाए और उसपर लगे सभी प्रकार के टेक्स को हटाने को कहा, बटाईदार, पट्टेदार किसानों को किसान का दर्जा देकर उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाएं मिले, जल-जीवन-हरियाली वाली सबसे बड़ी व महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं “इंद्रपुरी(कदवन) जलाशय परियोजना”का शीघ्र निर्माण करने की मांग और आठ जिलों की जीवन रेखा सोन नहर का आधुनिकीकरण हो।
*धरना प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद*
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव विजय ओझा, किसान नेता कमलेश यादव, रामशीष यादव, शाहनवाज खान, छात्र नेता कमलेश यादव, नन्दजी सिंह, उपेंद्र जी व जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य शामिल रहे।