मोतिहारी। प्रदेश के प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर के महंत रविशंकर गिरी को ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने शनिवार को फॉर्च्यूनर कार भेंट दिया है।
पूर्वी चंपारण के सरोत्तर के मूल निवासी राकेश पांडेय ब्रावो फार्मा के चैयरमैन है, ब्रावो फार्मा लंदन सहित दुनिया के लगभग 10 देशों में दवा का कारोबार करती है। श्री पांडेय जब भी अपने पैतृक गांव सरोत्तर आते है तो बाबा सोमेश्वर नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने जरूर जाते है। श्री पांडेय ने इससे पूर्व अरेराज सोमेश्वरनाथ मंदिर में 30 किलोग्राम चांदी से निर्मित अरघा और सिंहासन लगवाया था।