पटना। बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वही बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस कितना साबित है ये बात खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बता दिया है।
मोतिहारी में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर संजय जयसवाल ने न सिर्फ मोतिहारी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया बल्कि पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल दी। संजय जायसवाल के डीजीपी से मिलकर मोतिहारी के कानून व्यवस्था के बारे के शिकायत करने की भी बातें कही।
अब वही विपक्ष ने नीतीश कुमार के पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए सुशासन बाबू की तुलना महाजंगलराज के महाराजा को जवाब देना चाहिए, साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि बीजेपी ने ही नीतीश को सीएम बनाया है, जवाब उन्हें भी देना होगा।