● कुल 200 पहचान पत्र व 70 प्रमाण पत्र का वितरण
● पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलेगा आर्थिक लाभ
जगदीशपुर।(भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर के सभागार में शुक्रवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन घटक के तहत चयनित अंतर्गत खुदरा (फुटकर) विक्रेताओं के बीच कुल 200 विक्रेता पहचान पत्र व 70 विक्रेताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। नपं उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी व नगर मिशन प्रबंध राकेश पाण्डेेय ने संयुक्त रुप से विक्रेताओं के बीच पहचान व प्रमाण पत्र वितरण किया। इस मौके पर नगर मिशन प्रबंधक, राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि चयनित फुटपाथी दुकानदारों को केन्द्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पीएम स्वनिधि योजना के तहत विभिन्न प्रकार का आर्थिक लाभ भी दिलाया जाएगा। जिससे फुटपाथी दुकानदारों के आर्थिक विकास में सहयोग मिल सके। वर्तमान में लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्थानीय बैंकों द्वारा 10,000 रुपये का आर्थिक लोन देने का प्रावधान है। जिसें चयनित लाभार्थियों को एक वर्षो में उक्त राशि चुकता करना निर्धारित किया गया है। मौके पर वार्ड पार्षद धनुपरा देवी, रीता कुमारी, संजय पासवान, अर्जुन प्रसाद, सुरेन्द्र साह सहित अन्य मौजूद रहे।