● जमशेदपुर बनाम शिवहर टीम के बीच खेला गया मुकाबला
● टूर्नामेंट में विजेता को एक लाख व उपविजेता को 50 हजार मिलेगा
रिपोर्ट:- सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मृति में नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर मंगलवार को पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट कप ट्वेंटी-ट्वेंटी का दूसरा मुकाबला जमशेदपुर (झारखंड) बनाम शिवहर (बिहार) की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शिवहर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवहर टीम ने सुमन सौरभ के 47 रन का धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में कुल 193 रन बनाए। जवाब में जमशेदपुर की टीम 20 ओवर में महज 120 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मैच को शिवहर ने 73 रन से जीता। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुमन सौरभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका में मुकेश सिंह, मोहम्मद मुख्तार व सुनील कुमार पांडा स्कोरर की भूमिका में रहे। डॉ शहनवाज वारिस खान व फायद खान कमेंट्री और उद्घोषक की बेहतर भूमिका का प्रदर्शन किया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही। दर्शकों ने मैच का आनंद जमकर उठाया। इसके पहले मैच का उद्घाटन जगदीशपुर, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर तारा पशु आहार के वरीय अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और बिहार हेड हिम्मत सिंह रहे व अतिथि के तौर पर नपं उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन में स्थानीय थाना प्रभारी शम्भू भगत, जितेंद्र यादव धीरज कुमार सुनील कुमार व सन्टू कुमार समेत अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा। आज टूर्नामेंट का तीसरा मैच मुजफ्फरपुर बनाम सिवान के बीच खेला जाएगा।
गौरतलब हो कि क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण, आरा, मुजफ्फरपुर जमशेदपुर, छपरा, सिवान, शिवहर व जगदीशपुर समेत अन्य जगहों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट का मेजबानी स्थानीय थाना अध्यक्ष कर रहे हैं। मैच में हैट्रिक छक्का-चौका व विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को तारा पशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार पांडा की ओर से विशेष पुरस्कार रखा गया है। 25 व 26 दिसंबर को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच 27 दिसंबर को होगा। विजेता टीम को एक लाख नगद व उपविजेता को 50 हजार नगद का पुरस्कार दिया जाएगा।