मोतिहारी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, वायरल तस्वीर में दीवाल पर लिखा भारत माता की जय के साथ एक अखबार की कटिंग भी है, जिसमे प्राचार्य के ओर से किये गए एफआईआर की खबर है। वायरल तस्वीर मोतिहारी के एमएस कॉलेज का बताया जा रहा है। पूरा मामला मोतिहारी एमएस कॉलेज के छात्र संगठन और प्राचार्य के बीच का है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के दीवाल पर एवीबीपी के छात्रों के द्वारा भारत माता की जय लिखवाया गया। इससे पूर्व भी कॉलेज के दीवाल पर भारत माता की जय लिखा गया था जिसे प्राचार्य हरीनारायण ठाकुर के द्वारा मिटवा दिया गया, छात्र संगठन एवीबीपी के छात्रों ने फिर से दीवाल पर भारत माता की जय लिखवा दिया। गुस्से में प्राचार्य ने मोतिहारी नगर थाना में आवेदन देकर विद्यार्थी परिषद के 5 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। प्राचार्य के अनुसार उनके जान को खतरा है, और दीवाल पर लिखे भारत माता की जय को आपत्तिजनक शब्द बताया है। इधर भारत माता की जय को आपत्तिजनक शब्द कहने पर शहरवासियों भी रोष देखने को मिला। सोशल मीडिया पर प्राचार्य के विरुद्ध घंटों के अंदर हजारों पोस्ट किए गए और कार्यवाई की मांग की गई।