शेखपुराः बार बालाओं के ठुमके रोकने गई पुलिस पर ग्रमीणों ने जमकर पथराव कर भगा दिया। वही घटना के बाद नाराज पुलिस ने गांव घुस कई लोगो को जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामला शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गया की है। जहाँ शादी समारोह के बाद घरबालो ने बार बालाओं के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस टीम ने बार बालाओं के डांस को रोकना चाहा, जिसके बाद युवा आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर पथराव कर भगा दिया । जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस गाव पहुँच कर डांस प्रोग्राम को बंद कराया और कई लोगो को मारपीट किया। ग्रामीणों ने कहा कि शादी समारोह के बाद रिसेप्शन पार्टी के दौरान डांस प्रोग्राम रखा गया था, इसी बीच पुलिस मौके पर पहुँच कर मारपीट करने लगी । पुलिस द्वारा मारपीट में 15 लोग को चोटें आई है। परिजनों ने पुलिस पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है। वही इस संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से इंकार किया है।